17 November, 2013

पं० हरप्रसाद पाठक बाल साहित्य पुरस्कार

वर्ष 2013 का पं० हरप्रसाद पाठक बाल साहित्य पुरस्कार, मथुरा के कवि एवं बाल साहित्यकार सन्तोष कुमार सिंह को उनकी पुस्तक ‘मनभावन बाल कहानियाँ’ के लिए दिया गया है। डा० दिनेश पाठक ‘शशि’ द्वारा अपने पिता जी की स्मृति में दिया जाने वाला यह पुरस्कार आर०बी०एस० पब्लिक स्कूल मथुरा के सभागार में में आयोजित बाल साहित्य समारोह में श्री सन्तोष कुमार सिंह को प्रदान किया गया। बाल साहित्य समीक्षा पत्रिका के सम्पादक एवं बाल साहित्यकार डा० राष्ट्रबन्धु, साहित्यकार डा० अनिल गहलौत, आगरा के श्री अधीर एवं उमेश पाठक ने सामूहिक रूप से सम्मान पत्र एवं दो हजार एक रुपए की सम्मान राशि प्रदान की। इस अवसर पर अनेक साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे जिनमें डा० रामनिवास शर्मा अधीर, डा० रमाशंकर पाण्डे, के०उमराव विवेकनिधि, गजलकार मदन मोहन अरविन्द, डा० सरोज अग्रवाल, डा० वृन्दावनदास पाण्ड्या, डा० एस०के०सिंह, मथुरा के प्रसिद्ध नवगीतकार मुनीश मदिर, अनुपम गौतम, अशोक अज्ञ, मोहन मोही, कानपुर के आशीष शुक्ला, सागर पाठक, आकाश पाठक, आशुतोष सिंह, जितेन्द्र विमल, डा० सन्तशरण शर्मा, अजय आचार्य, नीरज शास्त्री, शाशि पाठक, मनुज भारत, जितेन्द्र चौधरी एवं मूलचन्द आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में डा० दिनेश पाठक शशि के भारतीय रेलवे के हिन्दी साहित्यकारों पर किये गये महत्वपूर्ण ‘शोध ग्रन्थ’ का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कवियों नें अपनी कविताएँ आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत कीं।

सन्तोष कुमार सिंह, डा० अनिल गहलौत, डा० राष्ट्रबंधु

सन्तोष कुमार सिंह, डा० अनिल गहलौत, डा० राष्ट्रबंधु